Facebook
Twitter
LinkedIn

युवा चेस्ट पेन को न करें नजरअंदाज : डॉ. संतोष कुमार

Spread the love

1001418473
1001418473

1001418469-1
1001418469-1


सीने में दर्द व भारीपन का होना बड़े रोग की तरफ करता है संकेत..?

बलिया। जनपद के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि युवाओं में हो रहे चेस्ट पेन को कभी साधारण दर्द न समझें। चेस्ट पेन कई कारणों से होता है, लेकिन समय रहते चिकित्सकीय सलाह जरूरी है। स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने के लिए खुद का ख्याल व उपचार सर्वोपरि हैं।

1001418479
1001418479

1001223681
1001223681

अपूर्व हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मझौली (शंकरपुर) -बलिया के संचालक डा. संतोष कुमार यह भी कहते हैं कि वर्तमान समय में युवा वर्ग की जिंदगी पटरी से उतर गई है। आजकल देखने को मिल रहा है कि युवा मोबाइल में चिपके रहते हैं। इससे देर रात तक जगने और सुबह में काफी देर तक सोने के आदती होते जा रहे हैं। यह जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है।


1001418471
1001418471

स्वास्थ्य रहने के लिए सबसे पहले अपना आहार और अपनी दिनचर्या को दुरुस्त करना होगा। कहा कि चेस्ट पेन होने के कई कारण होते हैं। पहले कारण का पता लगाना जरूरी है। इसकी वजह गैस व ब्लड प्रेशर भी हो सकता है, लेकिन इसे हल्के में न लें और न ही नजरअंदाज करें। नजदीक के चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।


SHUBHAM RAI

1001418475-1
1001418475-1


07
07

08
08

उन्होंने कहा कि हृदय रोग के प्रारंभिक लक्षण जैसे चेस्ट पेन दाहिने हाथ, फेफड़ा, पेट अथवा जबड़े की तरफ बढ़ता है, यह हृदय रोग के लक्षण है। सीढ़ी पर चढ़ने एवं तेज चलने पर सीने में भारीपन महसूस होना। ऐसे में मरीज का कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर चेकअप कराने के साथ ही ईसीजी तत्काल करना चाहिए।


09
09

010
010

इसके अलावा जरूरत पड़ने पर अन्य जांच भी कराई जाती है।वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि अगर परिवार में कोई सदस्य एवं रिश्तेदार पूर्व में हृदय रोगी रहा है, तो उसका भी असर नई पीढ़ी पर पड़ता है। ऐसे लोगों को विशेष सतर्कता की जरूरत है। वह समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहें, तभी उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ।


5
5

4
4

05
05

06
06

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top