रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कीमती कोहिनूर खोया-सीएमएस
शोकसभा के बाद गुलाब की पंखुड़ियां चढ़ा चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
बलिया। जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे की सुविधा फिलहाल बंद हो गई है। क्योंकि जिला अस्पताल के एकमात्र वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट एसपी श्रीवास्तव का रविवार को इलाज के दौरान लखनऊ में निधन हो गया। श्री श्रीवास्तव मूलतः सेपरहां गांव, पोस्ट खजुरिया जनपद बलरामपुर के रहने वाले थे। उनके निधन से स्वास्थ्य महकमे को अपूर्णिय क्षति हुई है। सोमवार को जिला चिकित्सालय के सीएमएस कक्ष में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने दो मिनट का मौन रख उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसके यादव ने कहा के जिला अस्पताल के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डा. एसपी श्रीवास्तव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह किडनी एवं हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे। बावजूद वह अपने ड्यूटी के प्रति पूरे ईमानदार एवं कर्मठ व्यक्ति थे। उनके निधन से पूरा स्वास्थ्य महात्मा दुःखी एवं मर्माहत है। मूल रूप से बलरामपुर जिले के रहने वाले डाक्टर एसपी श्रीवास्तव के रूप में जिला अस्पताल ने एक कीमती कोहिनूर को खो दिया है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
सोमवार को जिला चिकित्सालय में दोपहर बाद एक शोक सभा आयोजित की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों में उनके चित्र पर गुलाब की पंखुड़ियां चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही दुःखी परिवार को ऐसी स्थिति में दुःख सहने की ताकत मिले। इसके लिए ईश्वर से कामना की गई।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डॉ. बीपी सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. रितेश सोनी, डॉ. संतोष चौधरी, डा. शुभम राय, डा. अनिल सिंह, डॉ. बीके पांडेय, डॉ. विनेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. एके उपाध्याय, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. गौरव राय, डॉ. डीपी गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
इनसेट…
कब तक नए रेडियोलॉजिस्ट की होगी तैनाती ?
बलिया। जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एसपी श्रीवास्तव के निधन के बाद अब मरीज अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के लिए परेशान है। रविवार को लखनऊ में डॉ. एसपी श्रीवास्तव ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार को जिला चिकित्सालय में बहुत सारे मरीज एवं तीमारदार अल्ट्रासाउंड और एक-रे के लिए भटकते देखे गए। हालांकि जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द नए रेडियाोलॉजिस्ट की तैनाती की जाएगी। इसके लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस मेडिकोलीगल केस एवं अन्य गंभीर बीमारी से जुड़े लोगों को अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे के लिए मऊ भेजा जा रहा है।