

मेगा कैंप के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी महाराज व रक्तदान शिविर के डा. एसके यादव रहे

चीफ गेस्ट के साथ पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी एवं डॉ. संजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कैंप का किया उद्घाटन

बलिया। स्वर्णकार समाज सेवा समिति रसड़ा के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। उक्त कार्यक्रम रसड़ा स्टेशन रोड ब्रिक्स लान में किया गया।



बता दें कि एक तरफ मेगा कैंप में शारदा नारायण हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर मऊ तथा जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल इब्राहिमपट्टी द्वारा जांच एवं दवा की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। मेगा कैंप के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी जी महाराज रहे। मुख्य अतिथि के साथ पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी एवं डॉ. संजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया।



इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर सुजीत सिंह, डॉ. राहुल कुमार, डॉक्टर सुदीप चौधरी, डॉ. दीपक राय, डॉ. एना यादव मुख्य रूप से शामिल रहे। कैंप में मेडिसिन विभाग, न्यूरो विभाग, आई विभाग, गायनी विभाग, ऑर्थो विभाग, बाल रोग विशेषज्ञ तथा कार्डियोलॉजिस्ट ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश सोनी एवं संचालन संदीप कुमार सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में बृजेश सोनी, शिखर सोनी, सुनील सोनी, अनिल, जुग्गीलाल लाल, डॉक्टर रामबाबू, प्रभु जी, चंदन सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।


रसड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 21 लोगों ने किया महादान
सीएमएस व डा. संतोष चौधरी की देख-रेख में हुआ रक्तदान
बलिया। जिला चिकित्सालय के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसके यादव रहे। शिविर में सीएमएस के अलावा ब्लड सेंटर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रितेश सोनी, वरिष्ठ अर्थो सर्जन डॉक्टर संतोष चौधरी, बाल रोग विनेश कुमार, चर्मरोग विशेषज्ञ डा. दीपक गुप्ता सहित अन्य डाक्टरों की टीम शामिल रही।


रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके यादव ने कहा के रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान सभी दानों में बड़ा है। उन्होंने कहा कि रसड़ा के रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले युवाओं में काफी जोश देखा गया। ऐसी जागरूकता की जरूरत है। ग्रामीण इलाके में पहली बार लंबी तादाद में लोगों ने रक्तदान किया है। शिविर में कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही 400 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैंप में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।


