Facebook
Twitter
LinkedIn

बदलते मौसम में हमें किस रोग का है खतरा..?

Spread the love

बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति कैसे रहें सचेत ?

डायरिया और पीलिया से बचाव के क्या है उपाय ?

बलिया। जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी सिंह ने कहा कि बदलते हुए मौसम में छोटी-छोटी लापरवाही के कारण लोग गंभीर रोगों की चपेट में आ जाते हैं। मासूम बच्चों की बात करें तो इन पर रोगों का खतरा और बढ़ जाता है।


010
010

ऐसे में बच्चों की देखभाल पूरी सावधानी से करें। इस मौसम में संक्रमित भोजन एवं पानी के कारण उल्टी-दस्त (डायरिया) एवं पीलिया रोग तेजी से बढ़ता है। इसके बचाव के लिए बाहर का खाना एवं दूषित पानी का सेवन न करें।


07
07

08
08

09
09


आयुष हॉस्पिटल सुभाष नगर बनकटा के संचालक डॉ. जेपी सिंह ने कहा कि हमेशा मौसम परिवर्तन के दौरान खानपान एवं अपने दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखना अति आवश्यक है। बरसात के मौसम में बच्चों में लीवर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

इस सीजन में पाचनतंत्र के कमजोर होने से खाना पचाने की शक्ति कम हो जाती है। इस कारण हमें अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखना चाहिए। खाना वही खाएं जो सुपाच्य हो। बार-बार एवं बासी (दूषित) भोजन न लें।


4
4

05
05

06
06


श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को दूध पिलाते समय बोतल का दूध न दें। किसी मजबूरी में अगर देना भी पड़े तो उसे अच्छी तरह साफ कर लें। पानी हमेशा उबला हुआ या आरओ का ही पिलाएं, बाजार से लाए गए फल को पहले अच्छी तरह पानी से धो लें। सब्जियों को भी बिना धूले ना बनाएं।

1001418479
1001418479

1001223681
1001223681

5
5

यह सावधानी बरतने से बहुत सारे रोगों से छुटकारा मिल सकता है। इनके संक्रमित होने के कारण ही घरों में डायरिया, पीलिया सहित अन्य रोग जन्म लेते हैं। कहा कि फास्ट फूड एवं जंक फूड से हमेशा दूरी बनाकर रखें। इसका लीवर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। यह बच्चों के साथ सभी के लिए जरूरी है।

1001418473
1001418473

1001418469-1
1001418469-1

1001418471
1001418471


SHUBHAM RAI

1001418475-1
1001418475-1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top