Facebook
Twitter
LinkedIn

मऊ जनपद को मिली 13 नई एंबुलेंस की सौगात

Spread the love

विधायक रामविलास चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मऊ। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने 13 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमओ ऑफिस के अधिकारी डा. आरएन सिंह, डा. बीके यादव, डा. वकील अली व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


विधायक रामविलास चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है। जिले में पूर्व से संचालित कई एंबुलेंस अब काफी जर्जर हो चुकी थीं। इन्हीं की जगह अब सरकार द्वारा नई एंबुलेंस की खेप भेजी गई है। इससे आपातकालीन चिकित्सा सेवा और अधिक सशक्त होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में जनपद की सभी पुरानी एंबुलेंस को चरणबद्ध ढंग से बदला जाएगा।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल सिंह ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नौ एंबुलेंस (102 सेवा) और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए चार एंबुलेंस (108 सेवा) उपलब्ध कराई गई हैं। सभी एंबुलेंसों को आज विधिवत हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित क्षेत्रों में सेवा कार्य के लिए भेज दिया गया। इससे अब जिले की स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सक्रिय, तेज़ और भरोसेमंद होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *