हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित होने वाले आकस्मिक रोग विभाग की हुई शुरूआत
सांसद धर्मेंद्र यादव ने नयी सुविधाओं का किया लोकार्पण

आजमगढ़। जिला मुख्यालय अंतर्गत हरवंशपुर स्थित प्रतिष्ठित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर ने मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अपनी सुविधाओ में इजाफा किया है। इस बार यहां हृदय रोगियों के लिए वारदान साबित होने वाले आकस्मिक रोग विभाग की शुरूआत की गई है।



इसका शुभारंभ सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा किया गया। इस लोकार्पण के दौरान विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, नफीस अहमद आदि की मौजूदगी में जनपद के बुद्धिजीवि वर्ग के अलावा विभिन्न चिकित्सक, अधिवक्ता व नामचीन हस्तियों का जमावड़ा रहा।


लोकार्पण के दौरान आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जनपद आजमगढ़ को यूं कहें समूचे प्रदेश एवं देश में हृदय रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। ऐसे में रमा हास्पिटल के निदेशक डा. अमित सिंह एवं उनकी पूरी टीम द्वारा हृदय रोग विभाग (बाईपास सर्जरी) स्थापित करके हृदय रोगियों के जीवन की रक्षा करेंगे। यह कार्य किसी इबादत से कम नहीं है इस तरह के पुण्य कार्य के लिए बधाई देता हूं।
उन्होंने विश्वास जताया कि अब हृदय रोगियों को अपने इलाज के लिए महानगरों का चक्कर नहीं लगाना होगा। उधर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि डा. अमित एवं उनका पूरा परिवार समाजसेवा में हमेशा आगे रहा है। इस कड़ी में ही हृदय रोगियों के लिए विभाग स्थापित कर नामचीन चिकित्सकों द्वारा सस्ता इलाज कर लोगों के दुःखों को कम करने का कार्य किया जाएगा, जो परोपकार से कम नहीं है।


उधर गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने कहा कि डा. अमित सिंह ने अपने कार्यो से अपनी पहचान बनाई है, आगे भी वह हृदय रोगियों को कम खर्च में ही नया जीवन देकर मानवता की रक्षा करेंगे, जो हृदय रोगियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।


इस दौरान डा. रामबचन त्रिपाठी, डा. मनीषा त्रिपाठी, डा. फुरकान अहमद, डा. त्यागी आदि ने भी रमा हास्पिटल के निदेशक डा. अमित सिंह को बधाई दिया और इस व्यवस्था की सराहना की।
आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अंत में रमा हास्पिटल के निदेशक डा. अमित सिंह ने कहा कि हृदय रोगियों के जीवन में अचानक समस्याएं आती है, उन्हें उस समय त्वरित उपचार की आवश्यकता होती है।


इसी को ध्यान में रखते हुए हृदय रोग विभाग बनाया गया है ताकि हृदय रोगियों के जीवन की सुरक्षा हो सकें।
इस अवसर पर नामचीन विधिवेत्ता व हास्पिटल के संरक्षक एड शत्रुध्न सिंह, प्रमोद सिंह, अमृत रॉबिन, अविनाश सिंह, डा. विनय चौहान, डा. अनूप सिंह यादव, डा. राजाराम यादव, डा. ताहिर, डा. फरहान, डा. तौफी, डा. प्रवेश सिंह, डा. खूशबु सिंह आदि मौजूद रहे।

