Facebook
Twitter
LinkedIn

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बलिया पहुंचते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप, जाने के बाद ली राहत की सांस

Spread the love

डिप्टी सीएम ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की

बलिया। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ली। जिसमें स्वास्थ्य महकमे द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। विभिन्न योजनाओं के बारे में जाना और उनको बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। इसके बाद रसड़ा तहसील मुख्यालय पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बसपा सुप्रीमों मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि सपा कभी भी दलितों और दलित महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती।

श्री पाठक ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध हो रहे हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आज सीएम की अगुवाई में हमले हो रहे हैं और पश्चिम बंगाल की जनता समय आने पर उनका जवाब देगी। इसका खामियाजा ममता बनर्जी को भुगतना पड़ेगा।

-उप मुख्यमंत्री पाठक ने जिले के रसड़ा में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बलिया द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक स्वास्थ्य महकमे एवं आला अधिकारियों की मौजूदगी में ली। इसके उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि सपा कभी भी दलितों और दलित महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती ।

डिप्टी सीएम ने बसपा सुप्रीमों मायावती के सपा को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘ सपा की कथनी और करनी को उत्तर प्रदेश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं। जब -जब सत्ता में रहे हैं, दलितों पर अत्याचार और अनाचार सपा के गुंडे – माफियाओं ने ही किए हैं। बहन मायावती पर सपा की सरकार के समय दो जून के गेस्ट हाउस कांड को कोई भूला नहीं है। जब ये पावर में आए तो दलित महापुरुषों ने बाबा साहब की मूर्तियों को कई बार इन लोगों ने क्षति पहुंचाई है। ये केवल बहरूपिए हैं वोट लेने के खातिर इस तरह के कारनामे कर रहे हैं। जनता सच्चाई जानती है।

कहा कि सपा कभी भी दलितों का सम्मान नहीं कर सकती। दलित महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती । पार्लियामेंट में जब प्रमोशन इन रिजर्वेशन बिल आया था तो सपा के लोगों ने ही बिल को फाड़ने का काम किया था। उस समय सपा सरकार ही थी तथा दलित समाज के अधिकारियों को पदावनत किया गया था। सपा छद्म वेश धारी केवल नौटंकी कर रहे हैं।

‘ उल्लेखनीय है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज बयान दिया है कि सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर यहाँ किसी भी हद तक जा सकती है। अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर इन्हें इस पार्टी के भी राजनीतिक हथकण्डों का शिकार होने से ज़रूर बचना चाहिए।


उप मुख्यमंत्री पाठक ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध को लेकर हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। पाठक ने कहा ‘ पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म को स्वीकार नहीं किया जा रहा। ममता बनर्जी की अगुवाई में लगातार उन पर हमले हो रहे हैं। हिंदू भाई बहनों पर हमले हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल की जनता समय आने पर उन्हें जवाब देगी। ‘

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top