कमला मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल के उद्घाटन में जुटी भीड़
प्रयागराज (आनंद ओझा)। प्रयागराज को एक और मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल की सौगात मिली है। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कमला मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।


मंत्री नंदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है। मरीजों को सेवा करके उन्हें जीवनदान देने वाले डॉक्टर अगर अपने पेशे को ईमानदारी से करें तो उन्हें भगवान कहना गलत नहीं होगा।


हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील वर्मा ने कहा कि हॉस्पिटल मरीजों को उच्च गुणवत्ता का उपचार करने के लिए संकल्प बद्ध है। मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से उचित इलाज मिलेगा। उन्होंने उद्घाटन में आए अथितियों के प्रति आभार प्रकट किया।

