Facebook
Twitter
LinkedIn

इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुंशीगंज में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन का हुआ समापन

Spread the love

नर्सिंग के क्षेत्र में शोध और नवाचार का विशेष महत्व

चमके अमेठी के नर्सिंग छात्र, नवाचार और अनुशासन की हुई  प्रशंसा

अमेठी.. । इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुंशीगंज में शुरू हुए तीन दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग महासम्मेलन में देश-विदेश से आए नर्सिंग विशेषज्ञों ने संस्थान के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और अनुशासन की जमकर सराहना की। महासम्मेलन का विषय “सीमाओं से परे नर्सिंग अनुसंधान” रखा गया था, जिसमें नर्सिंग के क्षेत्र में शोध और नवाचार पर गहन चर्चा हुई।
सम्मेलन में उपस्थित विशेषज्ञों ने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भाषण, पोस्टर, पेंटिंग, और स्टॉल की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राएं केवल प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश भर में नाम रोशन कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने यहां की पढ़ाई के अव्वल दर्जे, उच्च-स्तरीय प्रयोगशाला सुविधाओं, अनुभवी फैकल्टी और प्राचार्य द्वारा स्थापित अनुशासन की विशेष रूप से प्रशंसा की।
इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में देश-विदेश से प्राचार्य, प्रोफेसर, शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल हुए। मुख्य वक्ता डॉ. एलिज़ाबेथ डी. आरोन (मेथोडिस्ट रिचर्डसन मेडिकल सेंटर, यूएसए)
डॉ. जस्टिन ओलिवर (किंग सऊद मेडिकल सिटी, रियाद), डॉ. शैला सेल्वरानी (किंग अब्दुल अज़ीज़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, रियाद) ने नर्सिंग अनुसंधान और मिश्रित विधियों के नवाचारी अनुप्रयोगों पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर नई पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुंशीगंज में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन की शुरुआत कीर्ति और सुश्री अर्चना के स्वागत संबोधन से हुई। दिनभर में कुल सात वैज्ञानिक सत्र आयोजित हुए। जिनमें डॉ. एमजे कुमारी, डॉ. शंभवी मिश्रा, डॉ. एस. बालचंद्र, डॉ. यशोदा कृष्णा जानपथी, डॉ. इलक्कुआना भास्कर राज और डॉ. दीप्ति शुक्ला जैसे विशिष्ट वक्ताओं ने वैश्विक सहयोग, मिश्रित विधि अनुसंधान, डेटा विश्लेषण, नैदानिक अनुप्रयोग, भविष्य की शोध प्रवृत्तियों और प्रकाशन के महत्व पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। प्रत्येक सत्र के बाद अतिथियों को मोमेंटो व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top