Facebook
Twitter
LinkedIn

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

एनसीसी 90 व 93 बटालियन के कैडेटों ने 45 यूनिट रक्तदान दिया

बलिया। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया द्वारा किया गया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के वालंटियर्स एवं एनसीसी 90 व 93 बटालियन के कैडेटों ने 45 यूनिट रक्तदान किया ।


बताते चलें कि रक्तदान शिविर का उद्घघाटन संयुक्त रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि “रक्तदान महादान है” हमारे आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। यह रक्तदान सिर्फ जरूरतमंद मरीज की जान ही नहीं बचाता, बल्कि दान देने वाले के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान जीवन दान है। इससे बड़ा दूसरा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता हर व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं एनसीसी 90 एवं 93 बटालियन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रक्तदान करने वाले दानवीरों में प्रमुख रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र कुमार पांडेय, रवि शंकर तिवारी, संजय सिंह, कन्हैया उपाध्याय, राम निशान सिंह, मनोज कुमार सिंह, गौरव कुमार शर्मा, आरती गोंड , आंचल सिंह, अमन राम , विवेक कुमार, शांता कुमार राम, आदित्य कुमार यति आदि लोग शामिल रहे। रेडक्रास के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने 56वीं बार रक्तदान किया।
उन्होंने ने बताया कि थैलेसीमिया की एक छोटी बच्ची जो कि चिल्ड्रेन वार्ड में 21 नंबर बेड पर भर्ती है जिसका ब्लड ग्रुप B+ है कल शाम से परेशान थी। ब्लड के लिए उनका कोई डोनर नहीं था, इत्तेफाक से मेरा भी ब्लड ग्रुप B+ है मैंने उनको डोनेट कर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार यादव द्वारा रेडक्रास टीम, एनसीसी, सारथी सेवा संस्थान एवं सभी पदाधिकारियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रितेश सोनी, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. अफजल अंसारी, सूबेदार मेजर रामराज सिंह 90 बटालियन , सूबेदार मेजर राम निशान सिंह 93 बटालियन, अरुण मिश्रा, अरविंद पांडेय, चंदन कुमार, नितेश पाठक, ज्ञानेंद्र कुमार दुबे, कमलेश पांडेय, पप्पू यादव, राजेश सिंह, विनय मिश्रा, संजीव गिरी, कुसुम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top