Facebook
Twitter
LinkedIn

क्या ! डाक्टर को दी धमकी..कहा..?

Spread the love

खराब कर दूंगा तुम्हारा नाम व बंद कर दूंगा हॉस्पिटल

प्रयागराज (अभिषेक तिवारी)। जनपद के एक नामचीन डॉक्टर को धमकी दी गई है। एक दबंग ने कहा कि तुम्हारा नाम खराब कर दूंगा और हास्पिटल भी बंद करा दूंगा। डाक्टर को इलाज के बदले पूरे पैसे तो नहीं मिले, बल्कि डॉक्टर और हॉस्पिटल को बदनाम करने की कवायद शुरू कर दी गई।

बता दें कि दबंग मरीज के तीमारदार की इस हरकत से डॉक्टर का परिवार डरा सहमा हुआ है। मामला थाने तक पहुंच चुका है। दोनों पक्ष ने थाने में तहरीर दे दी है। हालांकि मामले का अभी तक कोई हल नहीं निकला है। तीमारदार की हरकत से डॉक्टर को अपने साथ अनहोनी का डर सताने लगा है।

यमुनानगर के रामपुर जायसवाल नगर में अभयराज हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर है। हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह हैं। दिसंबर की शुरुवात में रामपुर निवासी अनिल प्रजापति अपने तीन वर्षीय बेटे को लेकर हॉस्पिटल आया। उसके बेटे की उंगलियां जल गई थीं। डॉक्टर शैलेंद्र ने ऑपरेशन एवम दवा का खर्च करीब पचास हजार रुपया बताया।


पांच दिसंबर को उसका ऑपरेशन हो गया। ऑपरेशन सफल रहा। खर्च की जानकारी होने के बावजूद अनिल ने पचास हजार के बजाय केवल तीस हजार रुपए दिए। अनिल ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए बाकी के रुपए बाद में देने की हामी भरी। डॉक्टर शैलेंद्र ने हर तीसरे दिन पट्टी बदलवाने के लिए कहा। मगर अनिल दोबारा हॉस्पिटल नहीं आया।

डॉक्टर को देने लगा धमकी

कुछ दिनों बाद अनिल डॉक्टर शैलेंद्र के पास पहुंचा। उसने बच्चे की उंगली खराब कर देने का आरोप लगाया। जब डॉक्टर शैलेंद्र ने कहा कि वह बेटे की उंगली का ड्रेसिंग कराने क्यों नहीं आया तो इसका जवाब देने के बजाय अनिल डॉक्टर शैलेंद्र को धमकी देने लगा। डॉक्टर और हॉस्पिटल का नाम बदनाम करने की धमकी देते हुए अनिल ने मनमानी तरीके से वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी। फिर ओद्योगिक थाने में जाकर डॉक्टर शैलेंद्र के खिलाफ तहरीर दे दी। इस पर डॉक्टर शैलेंद्र ने भी अनिल के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। फिलहाल मामले का कोई हल नहीं निकला है।

वर्जन
अनिल प्रजापति ने अपने बेटे का इलाज कराया। इलाज में खर्च पचास हजार रुपया के बजाय केवल तीस हजार ही दिया। ड्रेसिंग कराने नहीं आया। वह किसी दूसरे डॉक्टर के पास ड्रेसिंग कराने जाने लगा। उंगली खराब होने पर हॉस्पिटल में आकर मेरे साथ अभद्रता की। मेरा और हॉस्पिटल का नाम बदनाम करने की धमकी दी। अनिल की इस हरकत से हॉस्पिटल के कर्मचारी और मेरा परिवार डरा सहमा हुआ है।-
डॉक्टर शैलेंद्र सिंह
संचालक अभयराज हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top