रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में बोले एमपी सिंह

बलिया। शनिवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित आपदा विभाग के सभागार में गोद लिए गए क्षय रोगियों के बीच पोषण पोटली एवं फल टोकरी का वितरण जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी मंगला प्रसाद सिंह के द्वारा शनिवार को किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना टीबी मुक्त भारत हो अपना। टीबी को हराने के लिए पोषण पोटली का वितरण रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया द्वारा किया जा रहा है, इसका इस्तेमाल जरूरतमंद रोगी नियमित रूप से हर हाल में करें।
उन्होंने कहा कि टीवी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, नियमति खान पान के साथ दवाइयों का सेवन करने से टीबी को हराया जा सकता है। बतलाया कि टीवी मरीजों के साथ हम सबको अपनत्व का व्यवहार करना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने कहा कि टीबी को हराने के लिए जन जागरूकता नितांत आवश्यक है। कहा कि टीबी मरीजों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ. विजय यादव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विजय शर्मा सभापति रेड क्रॉस, केके पाठक, पीयूष सिंह जिला आपदा विशेषज्ञ, जितेंद्र सिंह, डॉ० पंकज ओझा, अनुराग पांडेय, आशीष सिंह, अभिषेक सिंह, सुमित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, गुंजन कुमार, सोनी यादव , खुशबू तिवारी, अरविंद पांडेय, शैलेश दुबे, सुनील सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन नितेश पाठक ने किया।