Facebook
Twitter
LinkedIn

अपने अधिकारों की मांग को लेकर फार्मासिस्टों ने सीएमओ कार्यालय पर दिया धरना

Spread the love

बलिया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को जिला चिकित्सालय स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर दोपहर में एक दिवसीय धरना दिया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया।

बताते चलें कि धरने पर उपस्थित फार्मासिस्ट समुदाय ने पदनाम परिवर्तित किए जाने व आवश्यक दवा का नुस्खा लिखने का अधिकार दिए जानें, पदों के सृजन के मानक के संशोधन किए जाने सहित संवर्ग के अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की सरकार से मांग की गई। उपस्थित फार्मासिस्ट समुदाय ने इस बात पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया।

बता दें कि शासन और महानिदेशालय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण लंबे समय से संगठन से वार्ता नहीं की जा रही है। जिस कारण समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। धरना सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय एवं संचालन मंत्री अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top