चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमर कुमर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
Dr. B.K. gupta
Dr. D Rai
गाजीपुर। जनपद के रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण जन जागरूकता रैली निकाली। जिसे चिकित्सा अधीक्षक डा. अमर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पल्स पोलियो टीकाकरण जन जागरूकता रैली विभिन इलाकों व जगहों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया।
Dr. Aftab
उन्होंने कहा कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो बहुत से बच्चों की मृत्यु एवं दिव्यांगता का कारण बनती है जिसमें शरीर में अचानक शिथिलता, लुजपुंज, कमजोर एवं व्यक्ति लकवा ग्रस्त हो जाता है। कहा कि इसकी सफलता के लिए खुद के साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरे इलाके में 30 हजार नौनिहाल पोलियो की खुराक से आच्छादित किए जाएंगे। रेवतीपुर ब्लाक में 106 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 44 टीमें एवं पांच मोबाइल टीम लगाईं गई हैं। ब्लाक को चार सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए 237 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाईं गई है।
Dr. Ujjawal
इसमें चार सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, 15 सुपरवाइजर, 28 एएनएम, 186 आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार, आशुतोष सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अजय कुमार, सीपीएम सुनील कुमार इम्तियाज अहमद एमएन राय आदि मौजूद रहे।
Dr. Aftab
Dr. V.S. Singh