Facebook
Twitter
LinkedIn

बलिया में जच्चा बच्चा की मौत, नर्स समेत तीन पर मुकदमा

Spread the love

नर्स को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

बलिया। जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों का शोषण बदस्तूर जारी है। शासन के लाख प्रयास के बाद भी कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। आलम यह है सुविधा भले ही सरकार की नि: शुल्क हो, लेकिन मरीज व तीमारदारों से वसूली करने के बाद ही उनका उपचार होता है। चिकित्सक, नर्स, वार्ड ब्वॉय से लेकर ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी लूट-खसोट में शामिल हैं। इसी का नतीजा रहा कि रेवती सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।

रेवती सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स के पिण्डहरा आवास पर स्थित प्राइवेट प्रसव केन्द्र में बुधवार की देर रात प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने स्टाफ नर्स , उनके पति व आशाबहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं तथा स्टाफ नर्स को हिरासत में ले लिया हैं।

Dr. D Rai

1001418469-1
1001418469-1

पुलिस ने जच्चा बच्चा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय पति द्विवेदी ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। साथ में पूरे प्रकरण को लेकर सफाई भी पेश किया है।

बताते चलें कि इलाके के रूकूनपुरा गांव निवासी लाल साहब साहनी की पत्नी 34 वर्षीय सुधा को परिजनों ने गांव की आशा बहू मीना देवी की सलाह पर पिण्डहरा स्थित स्टाफ नर्स मंजू सिंह के आवास पर प्रसव केन्द्र में भर्ती कराया था। प्रसव के लिए बीस हजार रुपये तय हुआ। परिजनों ने चार हजार रुपया नगद तथा आठ हजार रुपया यूपीआई से भुगतान किया था। शेष आठ हजार रुपये प्रसव के बाद भुगतान करना था। रात लगभग दस बजे महिला सुधा को मृत बच्चा पैदा हुआ।

Dr. P.K. Singh

1001418479
1001418479

Dr. B.K. gupta

06
06

खास बात यह रही कि प्रसव के बाद देर रात महिला की हालत भी गंभीर हो गई और महिला की भी मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी डाक्टर के प्रसव कराने वाली लालची नर्स पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुधा व बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने नर्स मंजू सिंह को भी हिरासत में ले लिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

Dr. Aftab

1001223681
1001223681

Dr. M. Alam

1001418471
1001418471

इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि महिला के देवर ईश्वर चंद साहनी की तहरीर पर स्टाफ नर्स पिण्डहरा गांव निवासी मंजू सिंह उनके पति नंदकुली सिंह व रूकूनपुरा गांव निवासी आशा बहू मीना देवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top