अखिलानंद तिवारी
बांसडीह तहसील मुख्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सैकड़ों मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, संतुष्ट होकर लौटे लोग
बलिया। अपूर्व हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर शंकरपुर मझौली के तत्वावधान में जनपद के बांसडीह तहसील मुख्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं जनपद के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संतोष कुमार ने किया।चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने तहसील क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों का गहनता से स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया। इस दौरान ‘आक्टेन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी द्वारा सभी को निःशुल्क दवा का भी विवरण किया गया।
Dr. B.K. gupta
Dr. P.K. Singh
इस मौके पर डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि जनपद के दूरदराज क्षेत्र से आने वाले उन लोगों के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है, जो जिला मुख्यालय तक पहुंचने में कहीं ना कहीं असमर्थ हैं। आज चिकित्सकों की पूरी टीम उन लोगों तक पहुंचकर सेवा देने का काम कर रही है। क्योंकि पीड़ित व्यक्ति की सेवा करना ही, ईश्वर की सच्ची सेवा है।
Dr. Shubham Rai
SHUBHAM RAI
Dr. M. Alam
बांसडीह तहसील मुख्यालय के एक मैरिज हॉल में रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्वाह्न दस बजे किया गया। सर्वप्रथम आने वाले मरीजों का शिविर में उनका रजिस्ट्रेशन किया गया। मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने वालों में अश्वनी वर्मा, जितेंद्र यादव, यशवंत सिंह, शंकर वर्मा, रुबी गुप्ता एवं अन्य लोग शामिल रहे।
Dr. Ujjawal
Dr. Aftab
इसी प्रकार मरीजों का वजन, रक्तचाप तथा शुगर की जांच करने का काम आशा, अमिशा मौर्या व ज्योति वर्मा शामिल रहीं।
इसके बाद एक-एक कर मरीजों को रोग से संबंधित चिकित्सकों के पास भेजा गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि :शुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई।
Dr. V.S. Singh
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संतोष कुमार के साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचा सिंह, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ मोहम्मद सुलेमान तारिक खान, वरिष्ठ सर्जन डॉ. रविशंकर गुप्ता आदि शामिल रहे।
Dr. Krishna Singh
बता दें कि स्वास्थ्य शिविर आक्टेन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रवीन राय, पुलकित अग्रवाल, रजनीश कुमार एवं राकेश वर्मा के सौजन्य से आयोजित हुआ। आप सभी द्वारा निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई थी।
Dr. Musrat jahan
चिकित्सकों का अंग वस्त्र एवं बुके से किया गया स्वागत
बलिया। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संतोष कुमार का अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में डॉ. रिचा सिंह, डॉ.प्रशांत कुमार सिंह डॉ. रवि शंकर गुप्ता एवं डॉक्टर मोहम्मद सुलेमान तारिक खान का भी स्वागत ‘आक्टेन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी ने किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से प्रवीन राय, पुलकित अग्रवाल, रजनीश कुमार, राकेश वर्मा आदि रहे।