Facebook
Twitter
LinkedIn

जिला चिकित्सालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

बलिया। जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमित पाल सिंह के आदेश पर सोमवार को वन स्टाप सेंटर जिला चिकित्सालय बलिया में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव हरीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

Dr. P.K. Singh

1001418479
1001418479


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव हरीश कुमार द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि यदि उनके साथ घर में किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या प्रताड़ना होती है तो वह बिना किसी डर के अपनी समस्या हम तक पहुंचाएं।

साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अधिनियम बच्चों के प्रति होने वाले लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक शोषण एवं पोर्नाेग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया है।

यह एक्ट भारत के सभी नागरिकों पर लागू है। घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना गया और मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह, नीलम शुक्ला नर्स, बैजंतीमाला केस वर्कर, हर्षवर्धन कार्यालय सहायक एवं अन्य पीड़ित महिलाएं उपस्थित रही।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top