अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में पार्क के निर्माण के लिए शासन की ओर से दस लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। यह धनराशि डी एम ने नगर पंचायत को स्टाम्प ड्यूटी शुल्क से मिलने वाली धनराशि में से स्वीकृत की है। अस्पताल में शीघ्र ही पार्क के निर्माण का काम शुरू होने की सम्भावना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्क के निर्माण का प्रस्ताव नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हुआ था। ईओ ने बताया कि जिलाधिकारी निशा अनंत की संस्तुति और स्वीकृति के बाद शासन ने पार्क के निर्माण के लिए 10 लाख रू की धनराशि आवंटित की है। पार्क का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा।
नगर पंचायत में कोतवाली के सामने स्थित पुलिस पार्क अतिक्रमण और उपेक्षा के कारण अपना स्वरूप को चुका है। पार्क में बच्चों के खेलने कूदने के लिए कोई स्थान नहीं रह गया है। पार्क के आसपास दुकानदार कपड़े और सब्जी की दुकानें लगाते हैं।
अमेठी ब्लॉक तिराहे पर बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा 2002में बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगवाई थी। चेयरमैन बनने पर राजेश अग्रहरि ने प्रतिमा के ऊपर छतरी का निर्माण कराया और कहा लोहे के जंगले की बाउंड्री वॉल बनवाई थी।यह बाउंड्री वॉल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सुबह शाम यहां कभी कभी अराजक तत्व नशा करने चले आते हैं। विश्व वार्ता ने इस समस्या को कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया।नगर पंचायत के ईओ ने संज्ञान लिया।नगर पंचायत बोर्ड में चर्चा के बाद दोनों पार्कों के सौन्दर्यीकरण के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। शासन की ओर से अभी तक धनावंटन नहीं हुआ है।