Facebook
Twitter
LinkedIn

चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, निजी अस्पताल सीज

Spread the love

सीएमओ बोले, बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहा था निजी अस्पताल

सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, छानबीन में जुटी पुलिस

बलिया। जनपद के सहतवार क़स्बा अंतर्गत आदर्श सेवा सदन अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस बीच मौका पाकर चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी वहां से फरार हो गए।

घटना की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डाक्टर संजीव वर्मन एवं मुकामी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सीएमओ एवं क्षेत्राधिकारी ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया। सीएमओ ने बिना रजिस्ट्रेशन संचालित किए जा रहे अवैध निजी अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। साथ ही सीओ ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी।


बताते चलें कि सहतवार थाना अंतर्गत सिनेमा रोड स्थित आदर्श सेवा सदन अस्पताल में गर्भवती महिला को प्रसव के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां अच्छी व्यवस्था के नाम पर महिला को प्रसव के लिए भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि महिला का ऑपरेशन करना पड़ेगा। उसे आपरेशन रुम में ले जाया गया।


महिला के पेट का आपरेशन करते ही उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। यह स्थिति देखकर चिकित्सक घबरा गया और जच्चा-बच्चा की मौत के बाद वहां से फरार हो गया। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ भी गायब हो गए। महिला की घंटों कोई खबर नहीं मिलने पर भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ आपरेशन रुम में पहुंचते ही भाई ने बहन को मृत देखा। उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद परिजनों के साथ आए लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। उधर पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। थाने पर भाई ने चिकित्सा एवं स्टाफ की लापरवाही के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। भाई ने चिकित्सक एवं अस्पताल के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए।


उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध अस्पताल को सीज कर दिया। साथ ही चिकित्सक एवं स्टाफ पर मुकदमा दर्ज करने एवं कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। घटना के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम, एक्स-रे, पैथोलॉजी सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top