Facebook
Twitter
LinkedIn

हड्डी में चोट, सूजन व नस खींचने पर कभी किसी अप्रशिक्षित डॉक्टर के पास न जाएं – डॉ. पीके सिंह

Spread the love

आइए ! हड्डियों में होने वाले इन्फेक्शन की मुख्य वजह भी जानें..

बलिया। सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके सिंह ने हड्डी रोग से संबंधित कई अहम् जानकारी “हिंदुस्तान हेल्थ टाइम्स” से हुई विशेष बातचीत में साझा किया। आम जनता को जागरुक करते हुए डाक्टर सिंह ने कहा कि हड्डी में अचानक चोट लगने, नस खींचने एवं हड्डी रोग संबंधित अन्य बीमारियों को लेकर कभी भी किसी अप्रशिक्षित डॉक्टर या झोलाछाप व्यक्ति के पास नहीं जाना चाहिए। हड्डी बैठाने के नाम पर वह रोग को और बढ़ाते हैं, ना कि रोग से छुटकारा दिलाते हैं

उन्होंने बताया कि ऐसे बिगड़े बहुत सारे केस आए दिन आते रहते हैं, मैं चैनल के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहूंगा की हमेशा हड्डी से संबंधित किसी भी रोग के उपचार के लिए प्रशिक्षित एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से ही मिलें। ऐसा करने से आप बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे। आए दिन चट्टी-चौराहों पर हड्डी बैठने के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज करते रहते हैं। लेकिन केस बिगड़ने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय से लेकर हायर सेंट्ररों तक के चक्कर काटने पड़ते हैं।

उनसे यह पूछे जाने पर कि आस्टियोपोरोसिस रोग क्या है और यह किस उम्र में लोगों को अपनी चपेट में लेता है ? इस संबंध में बताते हुए डॉक्टर पीके सिंह ने कहा कि ऑस्टियोपोरोसिस रोग के कारण लोगों की हड्डियां कमजोर एवं पतली-दुबली हो जाती हैं। इस कारण लोगों का चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है और रोगी का स्वास्थ्य खराब होने लगता।

उन्होंने यह भी बताया कि हड्डियों के अधिक कमजोर होने से उनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है। इस रोग से पीड़ित मरीज का स्वास्थ्य धीरे-धीरे गिरने लगता है और वह चलने-फिरने में नाकाम हो जाता है। समाचार ध्यान न देने पर हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि बाद में चलकर उसका उपचार भी जटिल हो जाता है।

हड्डियों में संक्रमण (इन्फेक्शन) के संबंध में पूछे जाने पर
डॉ. पीके सिंह ने कहा कि हड्डियों में होने वाले इन्फेक्शन की कई वजहें हो सकती हैं। हड्डी में गंभीर चोट लगना, हड्डी में घाव होना अथवा किसी गंभीर बीमारी के कारण भी हड्डी में संक्रमण हो सकता है। इंफेक्शन होने पर शुरुआत में ही हड्डी रोग विशेषज्ञ से इसका उपचार करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। लंबा समय गुजर जाने के बाद उपचार में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं।

उन्होंने कहा कि हड्डियों में संक्रमण के मुख्य लक्षण कुछ इस प्रकार पाए जाते हैं शरीर में थकान, बुखार और हड्डियों का टूटना, संक्रमण वाले स्थान पर दर्द रहना, जलन, सूजन आदि का होना पाया जाता है। इन लक्षणों के होने पर मरीज को तत्काल किसी वरिष्ठ फिजीशियन या हड्डी रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top