जिला अस्पताल के सीएमएस कक्ष में नर्सों ने काटा केक, मनाई खुशियां

बलिया। वर्ल्ड नर्सिंग-डे पर जिला चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ ने अपने ड्यूटी व कर्तव्य के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी का संकल्प लिया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके यादव की मौजूदगी में सीएमएस कक्ष में नर्सों ने केक काटा और खुशियां जताई। इस मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएमएस डॉक्टर एसके यादव ने कहा की नसों के समर्पण, सेवा और साहस को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष 12 मई को नर्सिंग-डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान तक स्वास्थ्य सेवा को पहुंचाने में नर्सों का बड़ा योगदान है।
प्राथमिक सेवा एवं उपचार में नसों की अहम् भूमिका होती है।
सीएमएस ने बताया कि पूरे विश्व के साथ भारत में भी हर साल 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर नर्सिंग-डे मनाया जाता है।
उनके जन्मदिन पर नर्सो ने अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन एवं पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने का संकल्प लिया। सीएमएस एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने नर्सो को बधाई दी और उनके कर्तव्य पालन में हमेशा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ मीरा राय और सुमन श्रीवास्तव ने सीएमएस कक्ष में केक काटा। सभी ने एक दूसरे को केक व मिठाई खिलाई और फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर मुख्य रूप से सीएमएस के साथ ही वरिष्ठ सर्जन डॉ. अनिल सिंह, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरडी राम, डॉ. विनोद कुमार, स्वास्थ्य कर्मियों में रितेश श्रीवास्तव, बलवीर सिंह, दीलिप कुमार आदि चिकित्सक मौजूद है।