सीएमओ ने उपस्थित पंजिका एवं ओपीडी रजिस्टर का निरीक्षण किया
बलिया। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी का शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मन ने औचक निरीक्षण किया। हालांकि निरीक्षण के बाद उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। सीएचसी पर ज्यादातर व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई।
सीएमओ ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर का बारीकी से जांच किया और सीएचसी सोनवानी के अधीक्षक डॉ.मुकर्रम अहमद को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने मरीजों के लिए गर्मी में पीने के पानी का समुचित व्यवस्था करने, शौचालय,लैब व वार्ड सहित हॉस्पिटल की साफ सफाई के साथ पानी का विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। एक्स-रे ,दवा व प्रसूति केंद्र का भी निरीक्षण कर वहा भर्ती महिलाओं से जानकारी प्राप्त की।
सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कोई कर्मचारी अनुपस्थित नहीं होना चाहिए।मरीजों को समय से उचित लाभ दे। इस मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।