महिला चिकित्सालय में आईसीयू नहीं, लेकिन एचडीयू की है व्यवस्था
बलिया। जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. सुमिता सिन्हा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आईसीयू की व्यवस्था नहीं है। लेकिन गंभीर मरीजों के लिए एचडीयू की व्यवस्था है। इस सुविधा से ज्यादातर प्रसव पीड़िता मरीजों को हम लोग स्वस्थ करने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन आईसीयू की व्यवस्था अभी तक ना होने से कुछ अति गंभीर मरीजों को बाहर रेफर भी करना पड़ता है।


वर्तमान में जिला महिला चिकित्सालय में वेंटीलेटर की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है, लेकिन हमारे यहां दो वेंटीलेटर उपलब्ध है। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का कार्य चल रहा है। बहुत जल्द कर्मचारियों को प्रशिक्षित होते ही वेंटीलेटर की सुविधा महिला मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी। सीएमएस ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में मरीजों के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दो वेंटीलेटर उपलब्ध करा दिया गया है। यह व्यवस्थित व सक्रिय कर दिए गए हैं। यह सुविधा बहुत जल्द महिला रोगियों, नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली है।



महिला चिकित्सालय की सीएमएस ने यह भी बताया कि हम लोग दो चिकित्सक, दो स्टाफ नर्स और दो एलटी को प्रशिक्षण के लिए बहुत जल्द भेजने वाले हैं। इसके लिए शासन स्तर से जिला महिला चिकित्सालय के पास चिट्ठी भी आई है। अभी तक हमारे पास चिकित्सक, स्टॉप नर्स और एलटी कोई भी प्रशिक्षित नहीं था। इस कारण वेंटीलेटर की सुविधा मरीजों को देने में हम असमर्थ थे।


जानकारों की मानें तो वेंटीलेटर की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय में न मिलने से आए दिन प्रसव पीड़िता गरीब मरीजों को अन्यत्र रेफर किया जाता है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर तिमारदार निजी चिकित्सालयों द्वारा शोषण के शिकार हो रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन एवं जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मांग की है कि जल्द से जल्द यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जाए।



