Facebook
Twitter
LinkedIn

7वें जन औषधि दिवस पर टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री के विचारों को टेलीविजन पर सुना व देखा गया

Spread the love

गाजीपुर। 7वें जन औषधि दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज गाजीपुर द्वारा संचालित जिला चिकित्सालय के ओपीडी हाल में जन औषधि केंद्र के संचालक काशीनाथ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को टेलीविजन पर सुना व देखा गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए, कम दाम में मंहगी दवाओं के सुलभ व सहज उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया।


उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के निर्माण के साथ विकसित भारत के लक्ष्य को हम देश के एक -एक व्यक्ति के समृद्ध जीवन के साथ ही पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बड़ा प्रयास ह


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके पांडेय ने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में सुचारू रूप से जन औषधि केन्द्र का लाभ लोगों को मिल रहा है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर वक्ताओं ने जन औषधि केन्द्र की उपयोगिता व आवश्यकता पर बोलते हुए वहां से दवा खरीदने का आह्वान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके पांडेय तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।


इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डा. नीरज पांडेय, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, भाजयुमो महामंत्री अविनाश सिंह, जिला मंत्री धनेश्वर बिंद, संकठा प्रसाद मिश्र, मुरली कुशवाहा, संजय कुमार बिंद, चिकित्सक एवं अन्य लोग उपस्थित थे। आभार धन्यवाद जन औषधि केंद्र संचालक काशीनाथ ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top