Facebook
Twitter
LinkedIn

सेवानिवृति आयुष चिकित्सक को अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

Spread the love

बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर पिछले 13 वर्षो से कार्यरत डॉ. जगमोहन प्रसाद को उनके सेवानिवृति होने पर अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।


उक्त अवसर पर बोलते हुए डा. कन्हैया ओझा ने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में ऐसा मृद भाषी व्यक्तित्व नहीं देखा, लोग कहते हैं कि डा. देवता होता है, जिसे डा. जगमोहन ने अपने कार्यकाल में यह साबित करके दिखाया है। अपने मरीजों से लगाव रखने के कारण क्षेत्र की जनता और मरीजों में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। अपनी वाणी से ही मरीज को संतुष्ट कर आधा रोग खत्म कर देने की इनमें हुनर है।


सेवानिवृति होने पर बोलते हुए डा. जगमोहन ने कहा कि जो प्यार इस क्षेत्र की जनता ने मुझे दिया और जो सहयोग मिला ताउम्र जिंदगी इस दिल में संजोए रखूंगा। अपने नम आंखों से यह भी कहा कि समस्त स्टाफ अधिकारी तथा कर्मचारियों का जो सहयोग और प्यार मेरे प्रति रहा उसके लिए दिल से सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

इसी क्रम में डा. राजेश तिवारी ने कहा कि इस भाउक समय ने सभी को मर्माहत कर दिया, लेकिन यह पल हम सभी को भी गुजरना है, यह पहले से ही विदित है। डा. जगमोहन की विदाई के समय सभी की आंखे नम हो गई। सभी अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए। उनके बीते हुए पल को सराहा। इस मौके पर पहुंचे मरीजों ने उनके सेवानिवृत होने पर कहा की अब देखे कोई डाक्टर आप की तरह हमारा व क्षेत्र की जनता का इलाज कर पता है की नहीं।

इस अवसर पर डॉ. केएल ओझा, डा. सर्वजीत सिंह यादव, डा. राजेश तिवारी, बीसीपीएम संजय यादव, बीपीएम राकेश सिंह, संदीप कुमार, संजीव कुमार, राजेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, दया शंकर त्रिपाठी, भूपेश द्विवेदी, अरुण चौबे, मीना सैनी, शोभा, शीला यादव, राजू, दिवाकर तिवारी, राम प्यारे शर्मा, रामजी यादव, निल्कू, रोशन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *