Facebook
Twitter
LinkedIn

NPS/UPS के विरोध में जिला चिकित्सालय परिसर से स्वास्थ्य कमियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर रैली निकाली

Spread the love

बलिया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्षरत संगठन NMOPS/ATEWA के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर देश के प्रत्येक जनपदों में NPS/UPS का विरोध किया जा रहा है।

इसी क्रम में जनपद के अध्यक्ष समीर कुमार पांडेय के आह्वान पर NPS/UPS के विरोध में जिला चिकित्सालय परिसर में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय (संगठन मंत्री अटेवा) के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग बलिया के स्वास्थ्य कमियों द्वारा बांह पर काली पट्टी बांधकर यूपीएस/एनपीए का विरोध जिला अस्पताल व महिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया।

*नई पेंशन स्कीम UPS कर्मचारियों के हितों के खिलाफ*

सरकार ने सुधार के नाम पर सरकार द्वारा लाई गई नई पेंशन स्कीम UPS हर लिहाज से कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है। यह NPS से भी गई गुजरी है। कर्मचारियों को बाजार से मुक्ति इस नई स्कीम द्वारा भी नहीं मिली है। साथ ही साथ 50% पेंशन देने के नाम पर कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई को हड़पने का प्रयास भी किया गया है।

*कर्मचारी एकता जिंदाबाद। पुरानी पुरानी पेंशन बहाल करो!!*

इसका कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी विरोध करता रहेगा।
इसमें मुख्य रूप से योगेंद्र नाथ पांडेय, धनंजय चौबे, आरबी यादव, अशोक सिंह, कमलेश गुप्ता,  शंभू यादव, अमित कुमार, प्रवीण त्रिपाठी, राजेश कुमार, देव नाथ वर्मा, प्रदीप पाठक, बेचन जी, मनोज वर्मा, मनोज राय, कृष्ण कुमार  तिवारी, अंजनी राय, शैलेश शर्मा, संतोष वर्मा, शिवजी, पुष्पा जी, रेणु जी, जुली जी, सुनीता जी, पुष्पा सिंह, लीलावती जी आदि कर्मचारीगण मौजूद थे।


कर्मचारी एकता जिंदाबाद।
पुरानी पुरानी पेंशन बहाल करो!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top