Facebook
Twitter
LinkedIn

100 दिन टीबी मुक्त भारत अभियान में प्रगति लाएं -डीएम

Spread the love

जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

नए प्रसव केंद्र क्रियाशील करने के दिए निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। जिसमें 100 दिन टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्ययोजना बनाकर कमियों में सुधार लाते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले सीएचओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने निक्षय मित्र बनाने के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उन्कांक्षात्मक विकास खण्डों में स्वास्थ्य विभाग के सभी पैरामीटर में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नए प्रसव केंद्र क्रियाशील करने को भी कहा। साथ ही आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की फीडिंग में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सापेक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर में कम प्रगति पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित कार्मिक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आशा एवं चिकित्सकों के संविदा के रिक्त पदों पर चयन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव की प्रगति की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूबहड़ एवं चिलकहर में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सापेक्ष कम प्रगति पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कार्ययोजना बनाकर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के कार्य तथा नियमित टीकाकरण में भी अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री वीपी द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *