Facebook
Twitter
LinkedIn

डॉ.एके स्वर्णकार की कार नहर में गिरी, मौत, बलिया में शोक की लहर दौड़ी

Spread the love

लखनऊ से बलिया आते समय देवस्थली स्कूल के पास हुआ हादसा

घटना के वक्त खुद कार चला रहे थे डॉ. स्वर्णकार

बलिया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह लखनऊ से बलिया आ रहे थे। मूल रूप से झांसी के रहने वाले डॉक्टर एके स्वर्णकार का पूरा परिवार प्रयागराज में रहता है। डा. स्वर्णकार की पत्नी डा. प्रीति स्वर्णकार जनपद के रसड़ा सीएचसी पर कार्यरत हैंं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

Dr. P.K. Singh

1001418479
1001418479

Dr. Aftab

1001223681
1001223681

उधर डॉक्टर स्वर्णकार का शव जिला अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य महकमे में गम की लहर दौड़ गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिले अधिकारी समेत जिला एवं महिला चिकित्सालय के सीएमएस, चिकित्सक एवं कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

Dr. D Rai

1001418469-1
1001418469-1


बता दें कि जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार (44) वर्ष की मौत हो गई। उनके साथ गाड़ी में सवार अजीत राय (40) गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। उधर डा. एके स्वर्णकार की मौत से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। यह हादसा लखनऊ से बलिया आते वक्त घटित हुआ।

Dr. V.S. Singh

07
07

Dr. M. Alam

1001418471
1001418471


गौरतलब हो कि यूपी के झांसी जनपद के रहने वाले डॉ. एके स्वर्णकार की तैनाती जिला चिकित्सालय बलिया में थी। एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉ. स्वर्णकार एजुकेशन लीव पर थे। शनिवार को वे लखनऊ से कार से बलिया आ रहे थे। लखनऊ से रसड़ा तक उनके साथ गाड़ी में मौजूद अजीत राय चला रहे थे। जबकि रसड़ा से स्वयं डॉक्टर एके स्वर्णकार वहां को चलाने लगे। जैसे ही वाहन राजधानी रोड स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा देवस्थली के पास पहुँचे की डा स्वर्णकार को झपकी आ गई और कार नहर में घुस गई।

Dr. Ujjawal

08
08

Purvanchal

Dr. P.K.
Dr. P.K.

नहर में पानी होने के कारण उनकी मौत हो गई। जबकि अजीत राय गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक डॉक्टर एके स्वर्णकार जिला चिकित्सालय में 2007 में तैनात हुए थे और ढाई वर्ष पूर्व एमडी करने गए हुए थे जो एजुकेशन रिलीव पर चल रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं जिला अस्पताल समेत पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।

URIS id=503]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top