प्रयागराज। कड़ाके की ठंड के बीच स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार एवं दवाओं की उपलब्धता को लेकर उहापोह बना रहता है। ठंड से एक और व्यक्ति की मौत हुई है, जिसे चिकित्सक बचा नहीं सके।
बता दें कि इलाके के लेडियारी गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद कन्नौजिया की अचानक ठंड लगने से मौत हो गई। राजेंद्र की मौत से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पूर्णिमा के दिन राजेंद्र विंध्याचल दर्शन के लिए गए थे। वहां से वह घर लौटे और राजेंद्र ने ठंड लगने की बात घर वालों से बताई। घर वाले ठंड से बचाव के लिए घरेलू उपाय करने लगे।
हालत काफी खराब होने पर राजेंद्र को घर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही घर वाले रोने -बिलखने लगे। बता दें कि मृतक राजेंद्र के चार बेटे और पांच बेटियां हैं।