मेडिकल स्टोर का उद्घाटन संचालक हाजी हाशिम अली के नेतृत्व में किया गया
उद्घाटन डॉक्टर अर्पणधर दुबे ने किया
प्रयागराज। जनपद के बक्शी मैरिज हॉल नियर लडड्न टीचर ट्रेनिंग कॉलेज डीएलएड/बीटीसी फूलपुर से सैदाबाद रोड धुरर्वा हंडिया स्थित ग्लोबल मेडिकल स्टोर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर अर्पण धर दुबे ने किया।



उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर से आम जन को लाभ होगा। उप मंडल अध्यक्ष लायंस इंटरनेशनल एवं परामर्शदाता केंद्रीय कारागार डॉक्टर दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा जब व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, तो वह खाना खाए बिना तो रह सकता है। लेकिन दवा के बिना नहीं रह सकता।


बताते चलें कि हर व्यक्ति को कभी ना कभी दवा की आवश्यकता होती है। यह मेडिकल स्टोर गांव के बीच में खुला है। गांव में दूर-दूर तक दवा की दुकान नहीं है। इसके खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा। प्रो.जैर अल्पसंख्यक कॉलेज एलटीटीसी मैनेजर लायन एवं इंजी. नाजिम अली द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं माला पहनकर सम्मानित किया गया।



