परेड ग्राउंड में बना केंद्रीय चिकत्सालय..
प्रयागराज (आनंद ओझा)। वाकई में अगर सरकार आम जन को सुविधा मुहैया कराने पर आ जाए तो फिर आम जनता की बल्ले बल्ले है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिखाया है इस महाकुंभ में..।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में खुला सरकारी हॉस्पिटल किसी वीआईपी हॉस्पिटल से कम नहीं है। अंदर जाने के बाद ये कह पाना मुश्किल होगा कि यह कोई सरकारी हॉस्पिटल है। यहां हर वह व्यवस्था उपलब्ध है, जो बड़े एवं वीआईपी अस्पतालों में होती है।
महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए परेड ग्राउंड में एक भव्य हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया है। सौ बेड के इस अस्पताल में सारी सुविधा उपलब्ध कराई कराई गई है। बाहर से तंबू का हॉस्पिटल अंदर से वीआईपी है।
हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू की व्यवस्था है। चौबीस घंटे स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही इमरजेंसी अटेंड करने के लिए एंबुलेंस का काफिला तैनात किया गया है। मेले में आने वाले तीर्थयात्री अपने किसी भी प्रकार के रोग का उपचार आसानी से यहां करा सकते हैं।