Facebook
Twitter
LinkedIn

समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व सीएम स्व. मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर मरीजों में किया गया फल वितरण

Spread the love

बलिया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला चिकित्सालय बलिया में इलाज करा रहे मरीजों को फल आदि वितरित किया गया।

समाजवादी नेताओं ने कहा कि नेता जी जीवन पर्यन्त समतामूलक समाज की स्थापना के पैरोकार और सामाजिक एकता अखंडता के अडिग पहरुआ थे। समाज के पिछली पक्ति के व्यक्ति को आगे कैसे लाया जाए इसके लिए आजीवन प्रयत्नशील रहने वाले धरतीपुत्र स्व.मुलायम सिंह यादव जी की विचाराधारा पर चलना ही उन्हें असली श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर सपा के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय “कान्हजी” ने कहा कि नेता जी यानी कि मुलायम सिंह यादव जी समाज के सभी वर्गों के प्रिय थे कार्यकर्ता को  सम्मान देने और सम्बन्धों के निर्वहन में स्व. मुलायम सिंह का कोई दूसरा उदाहरण नहीं हैं।

इस अवसर पर धनजी यादव, कामेश्वर सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, साथी रामजी गुप्ता, मिठाई लाल भारती, नीतीश यादव, राजेन्द्र यादव, मिंटू खा, अजय यादव, राजन कन्नौजिया, रविन्द्र यादव, सर्वजीत यादव आदि रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top