निधन से जनपद में शोक, मुखाग्नि डा. आकाश सिंह ने दी
चिकित्सकों ने शोकसभा आयोजित की
बलिया। जनपद के सुप्रसिद्ध चिकित्सक स्व. डा. गुरु विलास सिंह की धर्मपत्नी 75 वर्षीय मीरा सिंह का लखनऊ में उपचार के दौरान 12 सितंबर की शाम मृत्यु हो गई। आज गंगा घाट पर उनके पुत्र डा. आकाश सिंह ने मुखाग्नि दी।
इसकी सूचना मिलते ही जनपद के चिकित्सकों एवं जन-मानस में शोक की लहर दौड़ गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा. पीके सिंह गहलौत की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके यादव, डा. अमिता सिंह, डा. आशु सिंह, डा. दीपक कुमार, डा. संतोष चौधरी, डा. रितेश सोनी, डा. अभिषेक सिंह, इनरव्हील क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीलिमा सिंह, कविता सिंह, माया गुप्ता पूर्व विधायक विजय लक्ष्मी भी उपस्थित थीं।
इसके से ही सीए ईश्वरवन श्री, परमेश्वर श्री, कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट कू सचिव संतोष तिवारी, सत्यनारायण, डा. अनुराग सिंह, डा. अशोक सिंह, डा. नीलम सिंह, डा. अजीत सिंह, ज्ञान प्रकाश, अनूज सरावगी, डा. ज्योत्स्ना सिंह, डा.बीपी सिंह, असफीं हास्पीटल के बिपिन सिंह, डा. विनेश कुमार, डा. आरडी राम आदि लोग मौजूद रहे।