लक्षण के आधार पर खोज जाएंगे क्षय रोगी, टीम गठित
Dr. B.K. gupta
Dr. Aftab
Dr. Krishna Singh
खोजें जानें के लिए मुख्य रूप से क्षय रोग के लक्षण जैसे- दो सप्ताह से अधिक खॉसी,, दो सप्ताह से अधिक बुखार, बलगम में खून आना, भूख में कमी, वजन का कम होना, रात में पसीना आना, गले में गांठ होना आदि की पहचान कर उनका परीक्षण कराना है।
Dr. Shubham Rai
SHUBHAM RAI
Dr. M. Alam
Dr. D Rai
इस एक्टिव केस फाइण्डिंग (एसीएफ) में लक्षित क्षेत्र जैसे-मलीन बस्ती, अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, चिन्हित समूहों (जैसे- सब्जी/फल मण्डी, लेवर मार्केट, सप्ताहिक मार्केंट, ईट-भटूठे इत्यादि) पर किया जाना है। धनात्मक मरीजों को ससमय उपचार शुरू होने पर मरीज को नि-क्षय पोषण योजना के अन्तर्गत इलाज की अवधि तक 500/- प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है।
Dr. Ujjawal
बता दें कि ब्लाक स्तर पर प्रतिदिन अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने सम्बन्थित टीम की सांयकालीन बैठक कर कार्यक्रम की समीक्षा कर सायं 05 बजे तक अद्योहस्ताक्षरी को रिपोर्ट करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य है।
Dr. Musrat jahan
Dr. V.S. Singh