Facebook
Twitter
LinkedIn

डीएम के औैचक निरीक्षण से बदला -बदला नजर आ रहा सीएमओ दफ्तर..

Spread the love

जिलाधिकारी की जांच में पांच एसीएमओ समेत 21 कर्मचारी मिले थे गैरहाजिर

अब खामियों को दूर करने में जुटे मुख्य चिकित्साधिकारी

Dr. Shubham Rai

SHUBHAM RAI

1001418475-1
1001418475-1


Dr. M. Alam

1001418471
1001418471


Dr. D Rai

1001418469-1
1001418469-1

बलिया। जनपद में सरकारी दफ्तरों की व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने के साथ ही कर्मचारियों को कर्तव्य बोध कराते हुए समय से ड्यूटी करने का निर्देश जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दिया है। पिछले एक हफ्ते से लगातार सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण चल रहा है। बीते दिनों जिला चिकित्सालय के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का भी डीएम ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां पांच एसीएमओ सहित 21 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी गैैरहाजिर कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस लचर व्यवस्था के लिए सीएमओ की भी फटकार लगाते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी है। हालांकि जिलाधिकारी के इस प्रयास से व्यवस्थाओं में कितना सुधार हुआ है यह तो समय बताएगा। लेकिन आला अफसरों की कोशिश जारी है।


Dr. Aftab

1001223681
1001223681


Dr. Krishna Singh

5
5


Dr. Sawstika Pandey

4
4

जिलाधिकारी के सीएमओ कार्यालय के औचक निरीक्षण से स्थिति में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। कार्यालय पहले से बदला-बदला नजर आ रहा है। क्योंकि जिलाधिकारी के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया था। वहां डीएम ने उपस्थिति पंजिका की जांच की थी। जिसमें एसीएमओ डॉ. पद्मावती, डॉ. विजय यादव, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आनंद कुमार व डॉ. योगेंद्र दास के अलावा वरिष्ठ सहायक संतोष श्रीवास्तव, संजीव निगम, गोपाल सिंह, मुन्ना बाबू, मारकंडेय पांडेय, राजेश कुमार, अफसाना खातून व सौरभ माथुर, बीएचडब्ल्यू देवेन्द्र झां, जेई प्रेमचंद गैरहाजिर मिले थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उमेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश रावत, अजय यादव, सुनरी देवी व वार्ड बॉय आशीष सिंह भी अनुपस्थित थे। सभी को एक हप्ते के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।


Dr. Rachana Singh

1001418473
1001418473


Dr. P.K. Singh

1001418479
1001418479


Dr. Musrat jahan

05
05

कर्मचारियों का जारी करें पहचान पत्र

सीएमओ कार्यालय पहुंचते ही गैलरी में 15-20 की संख्या में लोग थे, जो जिलाधिकारी को देख इधर-उधर भागने लगे। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों का पहचान पत्र जारी करें। सभी कर्मचारी पहचान पत्र लेकर कार्यालय में रहें। आम नागरिक व कर्मचारियों की पहचान कर पाना सम्भव नहीं है।

Dr. V.S. Singh

07
07


Dr. Ujjawal

08
08


महंगाई भत्ता देने में देरी पर जताई नाराजगी

-निरीक्षण के दौरान लेखा अनुभाग में सीएचसी सोनवानी के वरिष्ठ सहायक भूपेश द्विवेदी के आने का कारण पूछा तो महंगाई भत्ते के भुगतान में देरी करने की बात सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सीएमओ से इस आशय का स्पष्टीककरण मांगा कि इस विलंब के लिए उत्तरदायी कौन है। पेंशन पत्रावलियों की जांच की तो पटल सहायक सुदामा प्रसाद ने बताया कि पेंशन प्रपत्र पर सीएमओ के हस्ताक्षर के बिना ट्रेजरी में भुगतान के लिए भेजा जाता है। इस पर सवाल करते हुए कहा कि अगर प्रक्रिया सही नहीं है, तो इसके लिए जिम्मेदार कर्मी का उत्तरादायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई करें।

Dr. Manish

09
09


Dr. Sujeet

010
010


Dr. B.K. gupta

06
06

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top