जिलाधिकारी की जांच में पांच एसीएमओ समेत 21 कर्मचारी मिले थे गैरहाजिर
अब खामियों को दूर करने में जुटे मुख्य चिकित्साधिकारी
Dr. Shubham Rai
SHUBHAM RAI
Dr. M. Alam
Dr. D Rai
बलिया। जनपद में सरकारी दफ्तरों की व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने के साथ ही कर्मचारियों को कर्तव्य बोध कराते हुए समय से ड्यूटी करने का निर्देश जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दिया है। पिछले एक हफ्ते से लगातार सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण चल रहा है। बीते दिनों जिला चिकित्सालय के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का भी डीएम ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां पांच एसीएमओ सहित 21 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी गैैरहाजिर कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस लचर व्यवस्था के लिए सीएमओ की भी फटकार लगाते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी है। हालांकि जिलाधिकारी के इस प्रयास से व्यवस्थाओं में कितना सुधार हुआ है यह तो समय बताएगा। लेकिन आला अफसरों की कोशिश जारी है।
Dr. Aftab
Dr. Krishna Singh
Dr. Sawstika Pandey
जिलाधिकारी के सीएमओ कार्यालय के औचक निरीक्षण से स्थिति में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। कार्यालय पहले से बदला-बदला नजर आ रहा है। क्योंकि जिलाधिकारी के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया था। वहां डीएम ने उपस्थिति पंजिका की जांच की थी। जिसमें एसीएमओ डॉ. पद्मावती, डॉ. विजय यादव, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आनंद कुमार व डॉ. योगेंद्र दास के अलावा वरिष्ठ सहायक संतोष श्रीवास्तव, संजीव निगम, गोपाल सिंह, मुन्ना बाबू, मारकंडेय पांडेय, राजेश कुमार, अफसाना खातून व सौरभ माथुर, बीएचडब्ल्यू देवेन्द्र झां, जेई प्रेमचंद गैरहाजिर मिले थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उमेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश रावत, अजय यादव, सुनरी देवी व वार्ड बॉय आशीष सिंह भी अनुपस्थित थे। सभी को एक हप्ते के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।
Dr. Rachana Singh
Dr. P.K. Singh
Dr. Musrat jahan
कर्मचारियों का जारी करें पहचान पत्र
सीएमओ कार्यालय पहुंचते ही गैलरी में 15-20 की संख्या में लोग थे, जो जिलाधिकारी को देख इधर-उधर भागने लगे। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों का पहचान पत्र जारी करें। सभी कर्मचारी पहचान पत्र लेकर कार्यालय में रहें। आम नागरिक व कर्मचारियों की पहचान कर पाना सम्भव नहीं है।
Dr. V.S. Singh
Dr. Ujjawal
महंगाई भत्ता देने में देरी पर जताई नाराजगी
-निरीक्षण के दौरान लेखा अनुभाग में सीएचसी सोनवानी के वरिष्ठ सहायक भूपेश द्विवेदी के आने का कारण पूछा तो महंगाई भत्ते के भुगतान में देरी करने की बात सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सीएमओ से इस आशय का स्पष्टीककरण मांगा कि इस विलंब के लिए उत्तरदायी कौन है। पेंशन पत्रावलियों की जांच की तो पटल सहायक सुदामा प्रसाद ने बताया कि पेंशन प्रपत्र पर सीएमओ के हस्ताक्षर के बिना ट्रेजरी में भुगतान के लिए भेजा जाता है। इस पर सवाल करते हुए कहा कि अगर प्रक्रिया सही नहीं है, तो इसके लिए जिम्मेदार कर्मी का उत्तरादायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई करें।
Dr. Manish
Dr. Sujeet
Dr. B.K. gupta