Facebook
Twitter
LinkedIn

जिला चिकित्सालय का डीएम ने किया निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Spread the love

अस्पताल परिसर व वार्ड की साफ-सफाई को और बेहतर करने का निर्देश दिया

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीएमएस को मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने प्रतिक्षालय हाल में एसी लगवाने के निर्देश दिए। कई स्थानों पर निष्प्रयोज्य सामग्री पड़ी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमएस को नियमानुसार निष्प्रयोज्य सामग्रियों को तत्काल निस्तारित करने को कहा।

जिला अस्पताल परिसर में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमएस को अस्पताल स्टाफ एवं मरीज व परिजन के लिए अलग-अलग पार्किंग चिन्हित कर पार्किंग में ही वाहन खड़ी हो, सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

साथ ही अस्पताल परिसर के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कूड़ा एकत्र पाए जाने एवं नाली की सफाई न पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए सीएमएस व सफाई एजेंसी को तत्काल कूड़ा उठाने एवं अस्पताल व अस्पताल परिसर में साफ- सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


उन्होंने पर्ची काउंटर के निरीक्षण के दौरान पंजीकरण प्रक्रिया धीमी पाई जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमएस को महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग पर्याप्त संख्या में पंजीकरण काउंटर स्थापित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर नाली टूटी पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी बलिया को 24 घंटे के अंदर नाली ठीक कराने के निर्देश दिए।


उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल परिसर में हेल्पलाइन सेंटर स्थापित कराने तथा अस्पताल परिसर में स्थित प्रत्येक बिल्डिंग एवं कक्ष पर साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।
मरीजों के बैठने के लिए अस्पताल परिसर में शेड बनवाने के साथ ही शेड में पर्याप्त बेंच, कुर्सी व पंखा आदि लगवाने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि अस्पताल परिसर में मरीज व उनके परिजन के अलावा कोई अन्य व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल एवं चिकित्सकों के ईर्द-गिर्द रहने वाले दलाल बिल्कुल गायब दिखे। केवल अस्पताल स्टाफ ही वहां दिखाई दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top