दो निजी अस्पतालों की सीएमओ ने बैठाई जांच
बलिया। नगर के दो निजी अस्पतालों के खिलाफ की गई शिकायत पर कार्रवाई न होने से सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम वर्मा ने सीएमओ कार्यालय में पुनः शिकायत दर्ज कराई है।



प्रेम वर्मा ने बताया कि बीते 24 मई 2025 को श्यामा प्रसाद मेमोरियल सिटी हॉस्पिटल जगदीशपुर के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत संख्या 40019325016778 पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। लेकिन अब तक न तो कोई जांच हुई और न ही कोई सूचना मिली। इसी तरह 4 जून 2025 को ग्राम बहेरी थाना कोतवाली में बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे आसमा अस्पताल के विरुद्ध भी शिकायत की गई थी।



शिकायत संख्या 5 पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ता ने चेतावनी दी है कि यदि दोनों शिकायतों पर जल्द जांच और कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगाज फाउंडेशन की टीम, अन्य सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों के साथ सीएमओ कार्यालय में अमरण अनशन करेंगे।



क्या बोले सीएमओ
बलिया। सीएमओ डॉक्टर संजीव बर्मन ने कहा कि जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है और अगले दिन शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है। उन्होंने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


