Facebook
Twitter
LinkedIn

सीएचसी सोनबरसा : चिकित्सक की लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने की कार्रवाई

Spread the love

दो चिकित्सक व दो स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला

बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा से चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का वीडियो वायरल होने के मामले में सीएमओ ने बड़ा एक्शन लेते हुए केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक सहित चार स्वास्थ्य कर्मियों का वहां से तबादला कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसी लापरवाही पाई गई तो दोषियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा।


ख़बर यूपी के बलिया ज़िला अंतर्गत सामुदायिक सवास्त केंद्र सोनबरसा का है। यहां डॉक्टर और स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते प्रसव पीड़िता को फर्स पर बच्चे को जन्म देने का वीडियो वायरल हुआ था‌। इस मामले में सीएमओ का बड़ा एक्शन केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक सहित चार स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका तबादला कर दिया है।


इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने कहा कि सोनबरसा का मामला जैसे ही संज्ञान में आया इस प्रकरण में हमने टीम गठित कर दी थी। कल उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट दी है। मैं स्वयं भी सोनबरसा गया था। सोनबरसा में जो कर्मचारी तैनात थे और जो उस समय अनुपस्थित थे इसकी जांच की गई। सभी को अस्पताल में रहना चाहिए था। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनका स्थानांतरण किया गया है।

बता दें कि अधीक्षक द्वारा लापरवाही बरती गई है, जो कि जांच रिपोर्ट में भी आया है। उन्होंने वहां कोई भी डॉक्टर का रोस्टर नहीं बनाया और ना ही गार्ड का रोस्टर बनाया, जो कि एक अनियमितता में आता है। उनका भी हमने वहां से तबादला कर दिया है। दो डाक्टर और दो स्टाफ नर्स पर कार्रवाई हुई है। अस्पताल में ताला बंद होना लापरवाही का सबूत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top