Facebook
Twitter
LinkedIn

डा. जीबी सिंह मेमोरियल हास्पिटल में आयुष्मान कार्डधारकों को मिल रही बेहतर सुविधा

Spread the love

रजिस्ट्रेशन से लेकर रहना, खाना, इलाज, दवा और ऑपरेशन तक है मुक्त

बलिया। सरकार की बेहतर सोच एवं पहल के कारण वर्तमान समय में लाचार, कमजोर व गरीब आयुष्मान कार्डधारकों को अब उपचार के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में इन दिनों प्रत्येक रोग से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

हम बात करें डाक्टर जीबी सिंह मेमोरियल हास्पिटल बलिया की तो यहां आयुष्मान कार्डधारकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। यहां रजिस्ट्रेशन से लेकर रहना, खाना, उपचार, दवा और ऑपरेशन तक मुक्त है।


बता दें कि डाक्टर जीबी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल एमडी मेडिसिन डॉ. आकाश सिंह की देख-रेख में सही तरीके से संचालित हो रहा है। यहां पहुंचने पर पता चला कि मरीजों के लिए रहने, खाने व उपचार के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नौ बेड का आईसीयू भी है। यहां की सुविधा व समुचित उपचार मरीजों के लिए संजीवनी का काम करता है।


इस बारे में डॉक्टर जीबी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. दुर्गेश तिवारी ने बताया कि हमारे यहां आयुष्मान कार्डधारकों का मुफ्त इलाज होता है। अस्पताल में मरीज के आने के बाद उसका प्रथमदृष्टया स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इसके बाद उसका आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड चेक किया जाता है। फिर आयुष्मान पोर्टल पर दर्ज करने के बाद अनुमति मिलने पर मरीज को भर्ती किया जाता है। इसके बाद उसका उपचार उसके रोग के अनुसार शुरू किया जाता है। मेडिसिन में जहां वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर आकाश सिंह मरीजों का समुचित उपचार करते हैं, वहीं वरिष्ठ सर्जन द्वारा ऑपरेशन तक की सुविधा अस्पताल में मुहैया है।


आयुष्मान कार्डधारकों के साथ उपचार में पारदर्शिता की बात करें तो एमडी मेडिसिन डॉ. आकाश सिंह द्वारा मरीजों के चेकअप एवं उपचार की फोटो के साथ ही अन्य सर्जन द्वारा मरीजों के ऑपरेशन से संबंधित वीडियो व फोटो भी पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड किया जाता है। मरीजों के हर दिन की रिपोर्ट ऊपर तक भेजी जाती है।


डाक्टर तिवारी ने बताया कि मरीज के कंडीशन के अनुसार ही उसे जनरल वार्ड एवं आईसीयू में रखा जाता है। साथ ही उसका सही उपचार किया जाता है। इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाती है और उपचार से संबंधित प्रत्येक गतिविधियों की रिपोर्ट आयुष्मान पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top