वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की डा. शांता घटल माक ड्रिल में लिया हिस्सा
बलिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके यादव की देख-रेख में बुधवार को ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण एवं माक ड्रिल किया गया। इस दौरान वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से डॉक्टर शांता घटल ने जिला चिकित्सालय अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट का गहनता से निरीक्षण किया।


उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है या नहीं, उसकी देख-रेख सही तरीके से हो रही है या नहीं, जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन की सप्लाई जिला चिकित्सालय के मरीजों में की जा रही है या नहीं। इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की।


सीएमएस ने बताया कि जिला चिकित्सालय में लंबे समय से भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता है। 200 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन जिला अस्पताल के पुराने बिल्डिंग अंतर्गत उपलब्ध है। जबकि जिला अस्पताल के नए बिल्डिंग में 500 लीटर प्रति मिनट का आक्सीजन क्रियाशील है।


मौसम परिवर्तन के साथ होने वाली बीमारी, ऑक्सीजन की कमी तथा हिट-वेब के लिए हम पहले से ही तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था सुचारु रुप से की गई है।


जिला चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड अंतर्गत मरीजों को ऑक्सीजन के उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सीएमएस ने बताया कि बुधवार को वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की एक टीम ने जिला अस्पताल अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट का गहन निरीक्षण किया और क्रियाशील व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

