टीबी के बैक्टीरिया फेफड़ों को करते हैं सबसे अधिक प्रभावित
साथ में रहने, खांसने, छींकने व हंसने से फैलता है टीबी
बलिया। टीबी बैक्टीरिया से फैलने वाली एक गंभीर एवं संक्रामक बीमारी है। समय से इलाज एवं सावधानी न रखने पर यह जानलेवा हो सकती है। यह बीमारी मुख्य रूप से फेफड़े को प्रभावित करती है। खासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, हंसने और छींकने से टीबी के बैक्टीरिया एक-दूसरे में फैलते हैं।
टीबी रोग से बचने के लिए हमेशा खान-पान में सावधानी बरतने की विशेष जरूरत है। खास कर संक्रमित मांसाहार के सेवन से व्यक्ति में क्षय रोग होने की संभावना बढ़ जाती है।
जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में तैनात मेडिकल अफसर डा. अतुल कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में टीबी के मरीजों की संख्या कुल 3250 हैं। टीबी या क्षय रोग माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस के कारण होता है। इसमें पाए जाने वाले रोगाणु/बैक्टीरिया हवा के माध्यम से फैलते हैं। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति का फेफड़ा अधिक संक्रमित होता है। यह संक्रमण शरीर के अन्य हिस्सों को भी हानि पहुंचता है। हालांकि टीबी का संक्रमण आसानी से नहीं फैलता। यह तब फैलता है, जब कोई व्यक्ति अधिक समय तक किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहता है, जो पहले से संक्रमित है। देखा जाए तो पीड़ित व्यक्ति के खांसने, छींकने, हंसने तथा काफी नजदीक से बात करने के कारण हवा में बैक्टीरिया के माध्यम से टीबी एक दूसरे में फैलता है।
डॉ. अतुल कुमार ने यह भी बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है, जो मनुष्य के फेफड़े तथा अन्य हिस्सों को संक्रमित करता है। व्यक्ति में संक्रमण का प्रभाव ज्यादा बढ़ने से उसके मस्तिष्क, गुर्दे एवं रीढ़ की हड्डी पर भी यह प्रभाव डालता है। डॉ अतुल कुमार ने यह भी बताया कि सबसे कठिन कार्य है। एमडीआर (बीच में दवा छोड़ देना) मरीजों का इलाज करना। इनका इलाज केवल जिला मुख्यालय पर ही संभव है।
क्षय रोग के मुख्य लक्षण
**डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि क्षय रोग के मुख्य लक्षण किसी भी व्यक्ति को लगातार 15 दिनों तक खांसी आना। खांसी के साथ बलगम व ब्लड का आना। वजन का लगातार कम होना। भूख का न लगना एवं शरीर का दिनों दिन कमजोर होना।
रोकथाम व सावधानी
-अपने हाथ अच्छी तरह से और बार-बार धोएं।
-संक्रमित व्यक्ति के खांसते समय अपना मुंह ढकना। रोगी के निकट संपर्क से बचना।
-यह सुनिश्चित करना है कि आप अपनी सभी दवाएं सही ढंग से लें।
-जब तक आपको अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा अनुमति न दे दी जाए, तब तक काम या स्कूल में न लौटें।
-टीबी के फैलाव को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय उचित वेंटिलेशन और सही प्रकार के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना।