Facebook
Twitter
LinkedIn

जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा

Spread the love

जिला चिकित्सालय के मरीजों में मायूसी

Dr. D Rai

1001418469-1
1001418469-1

बलिया। जिला चिकित्सालय में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे जिला चिकित्सालय के मरीजों में मायूसी छाई हुई है। वर्तमान में डॉक्टर राय गौरव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तीखमपुर-बलिया में निजी प्रैक्टिस शुरू कर दिए हैं।

बताते चलें कि कुछ माह पूर्व जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने बारी-बारी से औचक निरीक्षण किया गया था। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जिला चिकित्सालय के आस-पास निजी पैथोलॉजी, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीनों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान कई निजी पैथोलॉजी, एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड को सील किया गया था। जिला चिकित्सालय के इर्द-गिर्द अफ़रा-तफ़री का माहौल बना हुआ था।

इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय एवं नगर मजिस्ट्रेट से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो अफसरों को नागवार गुजरा था। अफसर डॉक्टर गौरव राय के विरुद्ध शासन को पत्र भेज कर उन्हें हटाने की सिफारिश की थी। जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर डॉ. गौरव राय का गैर जनपद स्थानांतरण किया गया, लेकिन डॉक्टर राय ने शासन एवं स्वास्थ्य महकमे का आदेश न मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया और निजी प्रैक्टिस शुरू कर दिया है।

Dr. Aftab

1001223681
1001223681

Dr. Ujjawal

08
08

बता दें कि गौरव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तीखमपुर-बलिया में इन दिनों आम मरीजों के साथ ही आयुष्मान कार्डधारकों का भी समुचित उपचार किया जा रहा है। यहां वह सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है, जो अन्य अस्पतालों में नहीं की जा सकती। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव राय ने अपने निजी अस्पताल में स्पाइन की सर्जरी कर जिले के चिकित्सकों को हैरत में डाल दिया है। इसकी चहुंओर वाहवाही हो रही है।

Dr. Shubham Rai

SHUBHAM RAI

1001418475-1
1001418475-1

Dr. M. Alam

1001418471
1001418471

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top