Facebook
Twitter
LinkedIn

वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : बाढ़ पीड़ितों को राहत देने पहुंचा मदद संस्थान

Spread the love

200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें नि:शुल्क दवाओं का किया गया वितरण

बलिया। मानवता के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए”मदद संस्थान” ने रविवार के दिन हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता बाढ़ग्रस्त गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर राहत पहुंचाने का काम किया। जिसमें ग्राम प्रधान मनीष सिंह का योगदान सराहनीय रहा। यहां विभिन्न रोगों से पीड़ित लगभग 200 बाढ़ पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित दवाइयों का वितरण किया गया।


इस मौके पर मरीजो के सिवा करने के लिए जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आकाश सिंह, जिला महिला अस्पताल की पूर्व सीएमएस डॉ. स्वस्तिका पांडेय, वरिष्ठ फिजिशियन (आयुष) डॉ. महबूब आलम एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अफसरी बानो ने बारी-बारी से प्रत्येक मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें उचित दावों का वितरण किया।

इस स्वास्थ्य शिविर में भरसौता, हरिजन बस्ती, नई बस्ती, हृदयचक, हल्दी बगीचा टोला, भदवरिया टोला आदि जगह के बाढ़ पीड़ितो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा ले गए । इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के वॉलिंटियरों द्वारा महिलाओं में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया ।इस मौके पर मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी एवं भरसौता के प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह ने सभी चिकित्सकों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया ।

मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि मदद संस्थान ऐसे ही पूरे जनपद में सेवा का कार्य करने में तल्लीन एवं तत्पर है और आगे भी रहेगा । इस मौके पर मुख्य रूप से रितेश पांडेय गणेशजी सिंह राजीव शंकर चौबे बब्बन विद्यार्थी संजय सिंह मनीष सिंह नितेश पाठक वीरेंद्र सिंह जितेंद्र उपाध्याय विनीत सिंह रितेश पांडे सोनू सिंह विनोद यादव सुनील सिंह प्रभात दुबे अजय पांडे भानु सिंह सुखदेव राय पंचानंद शाह राजेंद्र सिंह सुनिल दूबे संतोष तिवारी अतीश उपाध्याय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । अध्यक्षता अखिलानंद तिवारी संचालन रणजीत सिंह ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top