बलिया। पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार एवं हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर पूरे देश में आंदोलन चला। बलिया में भी चिकित्सकों के अलग-अलग संगठनों द्वारा कई दिनों तक आंदोलन हुए। बागी बलिया की धरती पर चिकित्सकों ने उग्र आंदोलन किया। इस संबंध में जनपद के चिकित्सकों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। आइए जानते हैं बलिया के वरिष्ठ चिकित्सक घटना को लेकर क्या कहते हैं ?
पश्चिम बंगाल सरकार की मिली भगत से कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ योजना के तहत दुष्कर्म एवं हत्या के मामले को लेकर जनपद के चिकित्सकों में अब भी उबाल है। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस पर केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच बैठा दी है। लेकिन अभी भी सभी गुनाहगारों पर कार्रवाई न होना चिकित्सक समाज को खटक रहा है।
Dr. P.K. Singh
Dr. D Rai
Dr. B.K. gupta
**सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह ने कहा कि देश में आए दिन चिकित्सकों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए एक कठोर कानून बनना अतिआवश्यक है। जिससे सरकारी व निजी चिकित्सा स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। श्री सिंह ने कहा कि कोलकाता की प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस प्रकरण में सीबीआई जांच चल रही है। हमें पूरा भरोसा और उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
Dr. Aftab
Dr. Krishna Singh
Dr. Ujjawal
**आईएमए के अध्यक्ष व वरिष्ठ फिजीशियन डॉ डी राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षित शिक्षक के साथ बलात्कार व हत्या की घटना निंदनीय है। उच्चतम न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार को फटकार लगाया है। घटना के लिए वहां की सरकार दोषी है और पूरी सरकारी मशीनरी भी घटना में संलिप्त है। यह एक अबला के साथ नृशंस अत्याचार और देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान में पश्चिम बंगाल की सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है। पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को दी गई है, लेकिन जांच एजेंसी भी सरकार का सहयोग न मिलने के कारण अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर पा रही है। ऐसे में मामले को धीरे-धीरे लोग भूल जाएंगे और सरकार अपनी गुनहगारों को बचाने में कामयाब हो सकती है। वर्तमान में चिकित्सकों के लिए कठोर कानून बने। जिससे चिकित्सक बिना डर व भय के मरीजों का इलाज कर सके। हमेशा चिकित्सक डरा रहता है कि कोई बवाल व घटना ना हो जाए। इसलिए वह गंभीर मरीज को तत्काल रेफर कर देता है। उसका इलाज नहीं करता। अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों तो प्रत्येक चिकित्सक मरीज को रेफर करने के बजाय उनका उपचार करेगा।
Dr. Shubham Rai
SHUBHAM RAI
Dr. M. Alam
**नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. आरके केजरीवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या जैसा जघन्य अपराध हुआ है। ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। पश्चिम बंगाल हत्या व रेपकांड में पीड़िता को संपूर्ण न्याय मिले। ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए कठोर कानून बनाया जाए। ताकि चिकित्सक खुद को सुरक्षित महसूस करें। घटना के बाद शुरुआती दिन काफी कष्टदाई रहे हैं। पूरा देश दर्द को महसूस किया है। वहां की सरकार का असहयोग एवं संलिप्त न्याय में बाधक बन सकता है।
Dr. Santosh
santosh
D. RD
R.D
**नर्सिंग होम एसोसिएशन के सेक्रेटरी व वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर बीके गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चिकित्सक हत्या एवं रेप कांड में वहां की सरकार एवं पूरी मशीनरी जानती है जी दोषी कौन है ? देश इस घटना को लेकर आक्रोशित है। चिकित्सकों ने पूरे देश में न्याय के लिए आंदोलन किया। लेकिन अभी तक असली गुनहगार तक जांच एजेंसी एवं बंगाल पुलिस नहीं पहुंची है। हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग इसके जिम्मेदार हैं वह जल्द से जल्द इस गुत्थी को सुलझाएं और न्याय देने का काम करें।
Dr. Musrat jahan
Dr. V.S. Singh