Facebook
Twitter
LinkedIn

बलिया जनपद को मिला मेडिकल कालेज, चहुंओर जश्न का माहौल

Spread the love

जिले के महापुरुषों को समर्पित होगा यह मेडिकल कालेज: दयाशंकर सिंह

बलिया। जिले में मेडिकल कालेज की सौगात मिलने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद यह खुशी का दिन आया है। इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साधुवाद के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022 में बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज की घोषणा की थी। तभी से इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। मेडिकल कालेज के लिए प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ही कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई थी। जिसके लिए बजट में 27 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है।

Dr. P.K. Singh

1001418479
1001418479

कहा कि बीच में इसे पीपीपी मॉडल पर बनाने की सहमति बनी, लेकिन मेरा प्रयास राजकीय मेडिकल कालेज का था, जो आज पूरा हो गया। कहा कि मेडिकल कालेज में पठन-पाठन की व्यवस्था जिला जेल की भूमि पर होगी, तो वहीं चिकित्सकीय कार्य जिला पुरुष व महिला अस्पताल में होगा।

Dr. Aftab

1001223681
1001223681

Dr. M. Alam

1001418471
1001418471

बता दें कि जिला जेल की भूमि पर ही दो एकड़ में जिले के महापुरुषों व अमर सेनानियों के लिए एक गैलरी बनाई जाएगी। मेडिकल कालेज बन जाने से यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा। इससे लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलने के साथ रोजगार आदि का भी अवसर प्रदान होगा। यह मेडिकल कालेज जिले के अमर सेनानियों व महापुरुषों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि अभी आने वाले दिनों में जिले के लोगों को और भी सौगातें मिलेगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आवास पर जमकर हुई आतिशबाजी, लोगों ने खिलाई मिठाई, खूब उड़ाए गुलाल

**जनपद में आजादी के बाद से ही बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज की सौगात मिलने की सूचना जैसे ही बजट में प्रसारित हुई, चहुंओर खुशी की लहर दौड़ गई। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अथक प्रयास से लंबे इंतजार के बाद मिली इस सौगात के बाद परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने बलिया स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की। गाजे-बाजे के साथ लोगों ने होली के पूर्व ही खूब अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां साझा की।

धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के लिए इससे बड़ी सौगात और कोई नहीं हो सकती है। आज जनपद में मेडिकल कालेज के नहीं होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसी भी गंभीर बीमारी में लोगों को बाहर भागना पड़ता है। ऐसे में जिले में मेडिकल कालेज बन जाने से बलिया समेत आसपास के इलाके के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। कहा कि बजट में मेडिकल कालेज के लिए 27 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिससे इसका कार्य तत्काल प्रारंभ होगा।

Dr. V.S. Singh

07
07

Dr. Ujjawal

08
08

राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि बलिया के विकास में एक और ऐतिहासिक कदम..

योगी सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में ₹27 करोड़ की स्वीकृति दी। यह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएगा बल्कि, क्षेत्र के युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर खोलेगा। मैं मुख्यमंत्री जी को जनपदवासियों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं।

Dr. B.K. gupta

06
06

Dr. D Rai

1001418469-1
1001418469-1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *